top of page
Search

कार्यकर्ता नहीं बल्कि खुद को प्रत्याशी समझकर भाजपा की जीत दर्ज कराएं!..भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन

alpayuexpress

कार्यकर्ता नहीं बल्कि खुद को प्रत्याशी समझकर भाजपा की जीत दर्ज कराएं!..भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने के लिए सैदपुर पहुंचे विकास मंत्री महेंद्र पांडे


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर निकाय चुनाव में जिले के सभी निकायों के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगने के लिए प्रदेश के कौशल विकास मंत्री व सांसद चंदौली डॉक्टर महेंद्र पांडे सैदपुर पक्का घाट गाजीपुर पहुंचे। रात्रि 8:00 बजे का समय था लेकिन कार्यक्रम बीच वो करीब 30 मिनट की देरी सैदपुर पक्का घाट गाजीपुर पहुंचे। वहां जिलाध्यक्ष की अगुआई में उनका स्वागत किया गया। वहां से वो गांधी पार्क में उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों का नाम लेकर उनके समर्थन में वोट देने की जनता से अपील की। कहा कि आप सभी खुद को सिर्फ कार्यकर्ता नहीं बल्कि प्रत्याशी समझकर भाजपा की जीत दर्ज कराएं। कहा कि प्रदेश में भाजपा की आंधी चल रही है। सुभाष पासी अविनाश बरनवाल हीरा वर्मा विकास बरनवाल आशू दुबे बसंत सेठ सुमन कमलापुरी रानू बरनवाल चुन्नू पाठक इत्यादि लोग मौजूद थे

2 views0 comments

Comments


bottom of page