सादात/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
कार्डधारकों को बांटने के लिए आये !...गेहूं की बोरियों से निकल रहे पत्थर के टुकड़े
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर कार्डधारकों को बांटने के लिए आये गेहूं की बोरियों में गेहूं के साथ से पत्थर के टुकड़ने से महिला कोटेदार परेशानी में है महिला कोटेदार खाद्यान्न की भरपाई को लेकर चिंतित है।यह मामला सादात ब्लाक के ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर का है। बताया गया कि गत छह माह पूर्व वहां की दुकान को अकबरपुर गांव से सम्बद्ध किया गया था। अब विभागीय कार्यवाही के बाद गत 19 नवम्बर को इब्राहिमपुर की दुकान एक स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष श्वेता सिंह के नाम आवंटित किया गया और 08 दिसम्बर को देवकठिया जंगीपुर से डोर टू स्टेट डिलेवरी के अंतर्गत उसे 143 बोरी में 72 कुंतल चावल और 94 बोरी में 48 कुंतल गेहूं मिला। इस दुकान से अंत्योदय के 51 और पात्र गृहस्थी के 502 कार्डधारक सम्बद्ध हैं। बताया गया कि शनिवार को पहले दिन खाद्यान्न वितरण का कार्य शुरू हुआ तो गेहूं के 49 किलो की एक बोरी में से करीब ढाई किलो पत्थर के टुकड़े निकले। दूसरे दिन रविवार को भी एक अन्य गेहूं की बोरी से पत्थर के टुकड़े निकले।दुकान संचालिका श्वेता सिंह ने बताया कि वीडियो बनाकर दिखाते हुए इसकी शिकायत जखनियां तहसील के आपूर्ति निरीक्षक प्रवीण गुप्ता से की गई तो उन्होंने उच्चाधिकारियों से वार्ता कर आगे के उठान में इसकी भरपाई कराने का आश्वासन दिया।
コメント