top of page
Search
  • alpayuexpress

कारगिल विजय दिवस पर!...डीएम ने वीर अब्दुल हमीद स्मारक स्थल पर पहुचकर शहीद के मूर्ति पर माल्यार्पण कर

कारगिल विजय दिवस पर!...डीएम ने वीर अब्दुल हमीद स्मारक स्थल पर पहुचकर शहीद के मूर्ति पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धाजलि


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर जनपद के जखनियॉ तहसील अन्तर्गत धामूपुर गॉव वीर अब्दुल हमीद स्मारक स्थल पर पहुचकर शहीद के मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन करते श्रद्धाजलि दी एवं कारगिल युद्व के दौरान शहीद हुए वीर शहीदो को नमन किया करने के उपरान्त राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि देश की सीमाओ के सुरक्षा में लगे वीर शहीदो ने कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणो की आहूति देकर देश की आन बान शान को बचाया तथा भारत माता के मस्तक को झुकने नही दियां एव पाकिस्तानी सैनिको को खदेड़ते हुए कारगिल की चोटी पर अपना राष्ट्र ध्वज फहराया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने शहीद स्थल पर पौधरोपण किया तथा अन्य लोगो को वृक्षारोपण हेतु अपील की। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जखनियां, अधिकारीगण, प्रबुद्धजन, शहीद वीर अब्दुल हमीद के परिवारजन मौजूद रहे।

3 views0 comments

Comentarios


bottom of page