काम के नाम पर!...लेखपाल के पति का पैसा लेते वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल,एसडीएम ने दिया मामले की जांच का निर्देश।
अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर से है।जहां लेखपाल के पति का पैसा लेते हुये वीडियो सोशल मीडिया मे वायरल हो रहा हैं।काम के नाम पर लेखपाल के पति का पैसा लेते वीडियो वायरल हो रहा है।मामला मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र का है।वायरल वीडियो मुहम्मदाबाद के नारायणपुर गांव मे तैनात लेखपाल अर्चना वर्मा के पति शंभू वर्मा का बताया जा रहा है।फिलहाल मामला संज्ञान मे आने के बाद एसडीएम ने जांच का निर्देश दिया है।
Комментарии