गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
कान्हा गोशाला का हुआ उद्घाटन कार्यक्रम!...भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ विजय यादव ने किया उद्घाटन
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
ग़ाज़ीपुर। नगर पंचायत सादात के स्टेशन से पूर्वी छोर पर बनी कान्हा गोशाला का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथी कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स ग़ाज़ीपुर व वाराणसी के चेयरमैन एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ विजय यादव जी ने किया। डॉ विजय यादव जी ने कहा इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में खेतों में घूमकर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले जानवरों को गोशाला में लाने की अपील की। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ विजय यादव में ने केंद्र व प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों सरकारें बिना किसी भेदभाव के सबका साथ सबका विकास के साथ चलकर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि गाय हमारी माता है, इसकी रक्षा करना हमारा व्यक्तिगत कर्तव्य है। क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं के लिए गोशाला बनाई गई है। आप लोग बीडीओ व ईओ से मिलकर उन पशुओं को गोशाला में भेज दें। उन्होंने कहा कि गोशाला में पाकिस्तान या जर्मनी से लाकर पशु छोड़े जाएं ऐसा नहीं होगा। गोशाला में किसी भी बाहरी क्षेत्र के पशु नहीं मात्र पुरकाजी क्षेत्र के ही पशु रखे जाएंगे, इसमें अगर कोई दिक्कत आती है तो मुझे अवगत कराया जाए। सादात के चेयरमैन प्रतिनिधि राजनाथ यादव गोशाला की देखभाल के लिए एक कमेटी बनाने की बात कही। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ विजय यादव ने व चेयरमैन द्वारा सादात नगर पंचायत में कराए जा रहे विकास की तारीफ की। कार्यक्रम में भाजपा नेता सादात ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव , भाजपा युवा नेता मनीष यादव नगर पंचायत सचिव आशुतोष त्रिपाठी, भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह सोनू,दयानंद यादव दीप चंद शास्त्री दीपक कुमार अनिल कुमार उदय भान राम जीतन राम संतोष यादव सुभाष राजभर अशरफ अली कंप्यूटर ऑपरेटर उदय भान कुशवाहा सहित काफी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।
Comentarios