भुडकुडा/जखनिया/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
कानून व्यवस्था को मजाक बना रहा है सतेंद्र सिंह उर्फ मसाला सिंह!...लेखपाल को फोन पर दी धमकी,ऑडियो वायरल होते ही क्षेत्र में हो रही है थू थू
भुडकुडा थाना अध्यक्ष की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी गवाह बन रही है
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
ग़ाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जखनिया ब्लॉक प्रमुख के दबंग प्रतिनिधि ने एक लेखपाल को फोन पर जमकर धमकी दी है।लेखपाल पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए दबंग प्रतिनिधि ने लेखपाल को पीटने की धमकी दी है।इस मामले का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। और दबंग प्रतिनिधि की थू थू हो रही है जबकि मामले को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी रफ दफा करने में जुटे हुए है। जिसका जीता जागता उदाहरण भुडकुडा थाना अध्यक्ष की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी गवाह बन रही है बताया जा रहा है कि जखनिया ब्लॉक प्रमुख कँवली देवी का दबंग प्रतिनिधि सतेंद्र सिंह उर्फ मसाला सिंह आये दिन क्षेत्र में अपने दबंगई और गुंडागर्दी की करतूतों के चलते चर्चा में बम रहता है।ताजा मामला एक लेखपाल को फोन पर धमकी देने का है।वायरल ऑडियो में दबंग ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लेखपाल को खुलेआम पीटने की धमकी दे रहा है।
Comentários