कहा है शिक्षा की गुणवत्ता,एबीएसए राजीव यादव जी!..मरदह कम्पोजिट विद्यालय में बच्चों के भविष्य के साथ
- alpayuexpress
- Jul 23, 2023
- 2 min read
कहा है शिक्षा की गुणवत्ता,एबीएसए राजीव यादव जी!..मरदह कम्पोजिट विद्यालय में बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़ आखिर कौन जिम्मेदार

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले शहर जहां पर बीआरसी से सटे विद्यालय में खुला शिक्षा का पुल एबीएसए राजीव यादव पर उठे सवाल बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़ आखिर कौन है कसूरवार सरकार द्वारा करोङो रुपये बेसिक शिक्षा विभाग में खर्च कर इन विद्यालयो की दशा सुधारने में सरकार सतत प्रयासरत है । शनिवार को समाधान दिवस पर मरदह थाने में आए एसपी ग्रामीण बलवंत,एसडीएम अश्वनी पाण्डेय,सीओ कासिमाबाद बलिराम पौधरोपड़ अभियान के तहत जब मरदह कम्पोजिट विद्यालय परिसर में गए तो परिसर में बैठ कर पढ़ रहे जूनियर क्लास के बच्चो से एसडीएम ,
तहसील ,तहसीलदार को जानते हो आदि सवाल किए तो सभी बच्चे चुप्पी साध लिए । पीएम कौन है जैसे कुछ सवालों के अलावा अन्य का जबाब बच्चे नही दे सके। पुनः जनरल नॉलेज के आसान सवालों पर भी एकाध बच्चो के अलावा कोई जबाब नही दिया । उन्होंने सभी बच्चो से अपनी कॉपी पर अपना अपने माता पिता एवं अभिभावकों का नाम लिखने को कहा तो अधिकाशतः बच्चे यह नाम जो लिखे उसमे मात्राओं में काफी त्रुटियां थी। बच्चो की शिक्षा का निम्न स्तर का सवाल उन्होंने मौके पर मौजूद एबीएसए मरदह राजीव यादव एवं उपस्थित अध्यापको से कही कोई उत्तर नही दे सका। उन्होंने कहा कि इस तरह की शिक्षा का बच्चो के भविष्य पर क्या असर होगा । यह नॉलेज प्राथमिक बच्चो को होना चाहिए जूनियर के बच्चे भी नही बता पा रहे है पुनः परिसर में पौधरोपण कर अधिकारीगण बच्चो की शिक्षा की गुणवत्ता को कोसते हुए चले गए । एबीएसए मरदह ने ऑफिस में चलकर जलपान करने का काफी अनुनय विनय किया लेकिन अधिकारीगण समयाभाव का हवाला देकर बाहर निकल गए। मरदह ब्लाक को जिले में
परिषदीय विद्यालयो में सबसे अधिक मेहनत कर इंग्लिश मीडियम विद्यालयो की तर्ज पर विकसित करने के विभाग के दावे की कलई अधिकारियों के बीच खुल गयी। इस अवसर पर राजस्व विभाग के कर्मचारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
Comments