top of page
Search
  • alpayuexpress

कहार समाज जागरूकता अभियान के तहत सपा नेता एडवोकेट अनिल वर्मा ने वाराणसी का किया दौरा

कहार समाज जागरूकता अभियान के तहत सपा नेता एडवोकेट अनिल वर्मा ने वाराणसी का किया दौरा


मयंक कश्यप पत्रकार


वाराणसी:- लोगों को कहार समाज में अपने अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए वाराणसी में सपा के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव एडवोकेट अनिल वर्मा द्वारा अभियान प्रयास के तहत कहार समाज जागरूकता कार्यक्रम किया गया।

जागरूकता प्रयास अभियान के तहत सयुक्त समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओ पी कश्यप तथा युवा पत्रकार मयंक कश्यप से शिष्टाचार मुलाकात किए। और कहार समाज को कैसे आगे बढ़ाया जाए की जानकारी देते हुए जागरूक किया।

2 views0 comments
bottom of page