top of page
Search
  • alpayuexpress

कस्बा थाना में उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर ने शांति समिति की बैठक का किया आयोजन किया

सैदपुर/गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश


कस्बा थाना में उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर ने शांति समिति की बैठक का किया आयोजन किया


रिपोर्ट -मोहम्मद इसरार पत्रकार ( उपसंपादक )


गाजीपुर:- सैदपुर तहसील कोतवाली में एक पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई अपराध गोष्टी के दौरान आगामी त्यौहार नवरात्रि दशहरा चेहल्लुम विश्वकर्मा पूजा आदि डिस्ट्रि गत प्रबुद्ध जनों धर्मगुरुओं गरमान्य संभ्रांत लोगों के साथ की जा रही शांति समिति की बैठक आपसी सौहार्द और शांति पूर्ण तरीके से त्योहार मनाने हेतु शांति पूर्व तरीके से व्यवस्था बनाए रखें अपराधियों के विरुद्ध कठोर करवाई सुनिश्चित करने के लिए कोतवाल सैदपुर तेज बहादुर ने अभी धर्मगुरुओं से अपील की है आप लोग जिस तरह त्यौहार मनाते हैं उसी तरह शांति ढंग से मनाए और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा उप जिलाधिकारी जी ने कहा आप सभी लोग भाईचारा और आपसी सौहार्द बनाए रखें अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी आप सभी लोग जिस तरह त्यौहार मनाते हैं उसी तरह परंपरागत मनाइए और बालू पानी पंडाल के पास अवश्य रखें इस मौके पर व्यापार समिति के अध्यक्ष विकास वरनबाल सोनू जयसवाल इमरान अब्बासी सोनू पांडे इत्यादि लोग मौके पर मौजूद थे

3 views0 comments
bottom of page