top of page
Search

कलेक्ट्रट सभागार में पीएम सूरज पोर्टल का हुआ शुभारंभ!..स्वीपर एवं सेप्टिक टैंक वर्कर्स को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड एवं पीपीई किट का किया गया वितरण

  • alpayuexpress
  • Mar 13, 2024
  • 2 min read

कलेक्ट्रट सभागार में पीएम सूरज पोर्टल का हुआ शुभारंभ!..स्वीपर एवं सेप्टिक टैंक वर्कर्स को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड एवं पीपीई किट का किया गया वितरण


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर वंचित वर्गो के लिए आउटरीच कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण (पी0एम0-सूरज) पोर्टल का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम (NBCFDC ), राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (NSFDC ), राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम (NSKFDC), के लाभार्थियों को रियायती दर पर ऋण वितरण एवं नमस्ते योजना के स्वीपर एवं सेप्टिक टैंक वर्कर्स को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड एवं पी0पी0ई0 किट का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रट सभागार में सासंद राज्य सभा डा0 संगीता बलवन्त, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, मंत्री ओमप्रकाश राजभर के प्रतिनिधि सिंहासन, विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि प्रदीप पाठक, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला अग्रणी प्रबन्धक एवं लाभार्थियों की उपस्थिति में देखा व सुना गया। सासंद राज्य सभा डा0 संगीता बलवन्त, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने प्रधानमंत्री द्वारा (पी0एम0-सूरज) पोर्टल के शुभारंभ करने पर शुभकामना देते हुए कहा कि समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुचे यही प्रधानमंत्री की सोच है।

कार्यक्रम के दौरान जनपद में नमस्ते (NAMASTE ) योजना के अन्तर्गत 16 स्वीपर एवं सेप्टिक टैंक वर्कर्स को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड एवं पी0पी0ई0 किट का वितरण किया गया। यू0पी0 सहकारी ग्राम विकास बैंक द्वारा (NBCFDC ) योजना के अन्तर्गत 17 लाभार्थियों, यू0पी0 सहकारी ग्राम विकास बैंक द्वारा (NSFD) योजना के अन्तर्गत 14 लाभार्थियों तथा बड़ौदा यू0पी0 बैंक द्वारा NSCFDC ) योजना के अन्तर्गत 35 लाभार्थियों को ऋण वितरण प्रमाण पत्र दिया गया।

 
 
 

Comments


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page