top of page
Search
  • alpayuexpress

“कला-लोक” एकदिवसीय चित्रकला कार्यशाला!...गंगा जमुनी तहजीब को चरितार्थ कर दिया,सम्भावना कला मंच के शि

“कला-लोक” एकदिवसीय चित्रकला कार्यशाला!...गंगा जमुनी तहजीब को चरितार्थ कर दिया,सम्भावना कला मंच के शिष्यों ने


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर: ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर शिष्यों ने गाज़ीपुर के गंगा जमुनी तहजीब को चरितार्थ कर दिया है। सम्भावना कला मंच के संस्थापक व प्रख्यात कला गुरु डॉ. राजकुमार सिंह (स्मृति शेष) के जन्म दिवस पर सम्भावना कला मंच,के तत्वाधान में कला-सूत्रम आर्ट गैलरी द्वारा “कला-लोक” एकदिवसीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन युवराजपुर में किया गया। उनके शिष्यों ने कैनवास पर अपनी मनोभावों को चित्र के माध्यम से उतार कर अपने कला गुरु का जन्मदिन मनाया। इस कार्यशाला का अनौपचारिक उद्धघाटन प्रख्यात वक्ता अमरनाथ तिवारी ‘अमर’ ने कला गुरु डॉ. राजकुमार सिंह के छविचित्र पर पुष्प अर्पित व दिप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यशाला के आयोजक कला-सूत्रम आर्ट गैलरी के संयोजक सुधीर सिंह ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम व पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत सम्मान किया।

1 view0 comments
bottom of page