top of page
Search

कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा प्रदर्शन।

alpayuexpress


गाजीपुर से प्रदीप दुबे ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट


कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा प्रदर्शन। गाजीपुर। उपमहाप्रबंधक के कार्यालय एवं दूरभाष केंद्र गाजीपुर में लंच आवर में सभी यूनियन के तत्वाधान में कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा प्रदर्शन किया गया। प्रमुख मांगे, मई और जून 2021 का का वेतन भुगतान अभी तक प्राप्त ना होने के बारे में, भविष्य में समय से वेतन भुगतान करने के बारे में उपरोक्त प्रदर्शन में राकेश मौर्य जिला अध्यक्ष, बीएसएनएल एप्लाइज यूनियन, जिला सचिव अपरबल यादव के नेतृत्व में रविन्द्र सिंह उप मंडल अभियंता मोबाइल मेंटेनेंस, दीपक श्रीवास्तव, राजेश कुशवाहा उप मंडल अभियंता फोन्स, आलोक सिंह जेई, मनू मेहरा जेई, रवीन्द्र कनौजिया जेई, आशुतोष सिद्धार्थ अवर दूर संचार अधिकारी, अनिल तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

11 views0 comments

Comments


bottom of page