करोना हाट स्पाट ढ़ोढ़ावीर बोगना गांव कि नायब दरोगा चन्द्रशंकर मिश्र के नेतृत्व में चाक चौबंद
जून गुरुवार 4-6-2020
( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)
मरदह गाजीपुर। थाना क्षेत्र के ढ़ोढ़ावीर बोगना गांव को कोरोना हाट स्पाट घोषित होने पर गांव में जहां सन्नाटा पसरा हुआ है।जैसे लग रहा है कि कफ्यू कि स्थित है।वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लोग भयभीत नजर आ रहें हैं।लोग अपने घरों में दुबकें हुए हैं और अपने खिड़की व दरवाजे से टुकुर-टुकुर ताक रहे हैं।ढ़ोढ़ावीर बोगना गांव को चारों तरफ से बैरेकेटिंग करके सीज कर दिया गया है।गांव में आने -जाने वाले लोगों पर प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही हैं।जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने इस गांव के संम्पूर्ण क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया / हाट स्पाट के रूप में घोषित कर दिया गया है।सेक्टर मजिस्ट्रेट व नायब दरोगा चन्द्रशंकर मिश्र ने बताया कि इस क्षेत्र में लाक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन हो रहा।जो नियमों का उलंघन करता कोई पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।गांव में मुख्य तीन प्रवेश मार्गो पर बैरेकेटिंग कर हर बैरियर पर कांस्टेबल दो शिफ्ट में लगाएं गये हैं।गांव में शांति व्यवस्था कायम है हर आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की जाती है।तथा लाक डाउन के नियमों का पालन करने की अपील भी किया जाता है।
Comments