top of page
Search
  • alpayuexpress

करंडा : दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में एक की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर





करंडा : दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में एक की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर


जून मंगलवार 9-6-2020


( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)


नंदगंज/करंडा। करंडा थानाक्षेत्र के चांड़ीपुर मोड़ के पास सोमवार की देररात दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, वहीं दो गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल भेजा गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं शव पुलिस ने अगले दिन पोस्टमार्टम के लिए भेजा। करंडा के चांड़ीपुर गांव निवासी अजीत यादव 30 गांव के ही अखिलेश यादव 35 के साथ बाइक से कहीं से घर आ रहा था। अभी वो चांड़ीपुर मोड़ के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे नारी पंचदेवरा निवासी विनोद 35 की बाइक से उसकी बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि घटना में अजीत की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अखिलेश व विनोद गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने घायलों को अस्पताल भेजा, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

2 views0 comments
bottom of page