- alpayuexpress
करंडा थाना में तैनात उपनिरीक्षक प्रमोद गुप्ता पुलिस की वर्दी में कर रहे हैं गुंडागर्दी : राजकुमार सि

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
करंडा थाना में तैनात उपनिरीक्षक प्रमोद गुप्ता पुलिस की वर्दी में कर रहे हैं गुंडागर्दी : राजकुमार सिंह
जुलाई शनिवार 4-7-2020
( शैलेंद्र कुमार क्राइम रिपोर्टर, (मलिकपुरा) -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)
गाजीपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महसभा युवा गाजीपुर ने बताया कि करंडा थाना के एसआई प्रमोद गुप्ता द्वारा जिला प्रचार मंत्री हर्ष सिंह को उन्होंने थप्पड़ से मारने की कोशिश की गाली दी और कुर्सी पर से उठा दिया और कहा कि तुम्हारी औकात कैसे हो गई कि तुम कुर्सी पर बैठ गए इसको घटना के दिन क्षत्रिय के स्वाभिमान के लिए वहां जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह पहुंचे जैसे ही यह बात एसआई को पता चली तो अपने न आकर एसओ को भेजा।एसओ ने आकर माफी मांगी और बताया कि उनको आपके सामने नहीं ला सकते।और थाना के एसआई के खिलाफ लोगों का कहना है कि ये सही तरीके से काम नहीं करते है।जिलाध्यक्ष द्वारा करंडा थाना के एसओ को पत्रक सौप कर एसआई प्रमोद गुप्ता को हटाने की मांग की गयी।वहीं दूसरी ओर पत्रक एसपी को भी सौंपा जाएगा कि वो जल्द से जल्द इसका जांच कर थाना करंडा के एसआई को हटाया जाए।इस मौके पर इंद्रकेश सिंह,प्रिंस सिंह,हर्ष सिंह जिला प्रचार मंत्री,अंकुर सिंह अनुराग,दीपक सिंह,अभय सिंह,हैप्पी सिंह,अमित कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष,अभिषेक सिंह,नितीश दुबे,प्रिंस दुबे,प्रवीण सिंह ब्लाक उपाध्यक्ष देवकली,विनीत सिंह,उदय सिंह राजू सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थति थे।