top of page
Search
alpayuexpress

कर्मठ परिवार को सोशल मोबिलाइजर ने दी बधाई!...मजदूर से ई-रिक्शा के मालिक बने सुब्बा राम,पत्नी सीमा दे

कर्मठ परिवार को सोशल मोबिलाइजर ने दी बधाई!...मजदूर से ई-रिक्शा के मालिक बने सुब्बा राम,पत्नी सीमा देवी ने बढ़ाया पति का मनोबल


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर विकासखंड मनिहारी के थाना अंतर्गत शादियाबाद थाने के ग्राम पंचायत बुढ़नपुर के रहने वाली सीमा देवी को माली हालत ठीक नहीं थी, उनके पति सुब्बा राम मेहनत मजदूरी करके किसी तरह पांच बच्चो का जीविका चलाते थे।लेकिन महंगाई के चलते राशन खरीदना पढ़ना भी मुश्किल था। झोपड़ी में गुजर बसर हो रही थी। ,दो साल पूर्व कासा लखनऊ संस्था के सोशल मोबिलाइजार मनोज कुमार ने गांव में आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए दस लोगो का संगठन बनाकर आजीविका चलाने हेतु बकरी दिया ।धीरे धीरे बकरियों को संख्या में इजाफा हुआ और सीमा देवी बकरी पालन कर अपनी आजीविका और परिवार का पालन पोषण करने लगी ,धीरे-धीरे पैसा इकट्ठा कर और संगठन और समूह से पैसा लेकर वह ई-रिक्शा खरीदी है । ई-रिक्शा उनके पति सुब्बा राम चलाते है एक दिन में 500से 1000 रूपया एक दिन में कमा लेते हैं ।आज सीमा देवी के परिवार का आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगी और पूरा परिवार बच्चो को स्कूल भेजना शुरू किया साथ ही बकरी को संख्या भी बढ़ी है।ऐसा कर्मठ परिवार को सोशल मोबिलाइजर मनोज कुमार ने बधाई देते हुए हौसला बढ़ाया।

1 view0 comments

Comments


bottom of page