कर्मचारियों के हित रक्षक स्वर्गीय बी एन सिंह की संघ भवन में मनाई गई पुण्य तिथि

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सेवा निवृत कर्मचारी एवम पेंशनर्स ऐशो उत्तर प्रदेश जनपद शाखा गाजीपुर द्वारा संगठन के जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई,जिसमे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संस्थापक एवम पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व बी एन सिंह की 24वीं पुण्यतिथि मुख्यालय स्थित डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोकनिर्माण विभाग के संघ भवन में सम्पन्न हुई,मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवम पेंशनर्स ऐशो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर एस वर्मा स्व ठाकुर बी एन सिंह द्वारा बताए मार्ग पर चलकर कर्मचारी हितों के लिए समस्त आपसी मतभेद भुला कर संघर्ष करने की अपील की।ऐशो के जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में स्व बी एन सिंह के विभिन्न संघर्ष एवम आंदोलन ,संघर्ष,सफलता के महत्वपूर्ण घटनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उक्त आयोजन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष अम्बिका दूबे को पेंशनर्स ऐशो की सदस्यता ग्रहण कराई गई* 19 सूत्रीय मांगों में मुख्य रूप से पुरानी पेंशन व्यवस्था मूल रूप से बहाल करने,पेंशनर्स एवम कर्मचारियों को केशलेश चिकित्सा उपलब्ध कराने,1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021तक का फ्रिज महंगाई राहत एरियर का भुगतान करने,दैनिक वर्क चार्ज तदर्थ,संविदा,आउट सोर्स ,मानदेय कार्मिक को नियमित करने,सेवा निवृत कर्मचारी संगठन को संघ भवन आवंटित करने,आदि प्रमुख रहीं। सभा को मुख्य रूप से रामाधार राय,बरमेश्वर उपाध्याय, डी एन राय,अनूप सिन्हा,बालकृष्ण यादव,अशोक कुमार, इं सुरेंद्र प्रताप,जिलामंत्री बैजनाथ तिवारी, विजय शंकर राय उग्रसेन सिंह,सुबास सिंह,अशोक सिंह,राजेश भारती,संदीप यादव,माधवेंद्र यादव,कालिका सिंह,राजेंद्र प्रसाद,उदय प्रताप, विजय शंकर राय,आदि ने सम्बोधित किया। सभा की अध्यक्षता ,धन्यवाद, व आभार जिलाध्यक्ष मुक्तेश्वर श्रीवास्तव एवम संचालन जिला मंत्री जनार्दन सिंह ने किया।
Comments