top of page
Search

कर्मचारियों का 9 सूत्रीय मांगों को लेकर के धरना प्रदर्शन!...30 जुलाई को करेंगे जंतर मंतर पर धरना

alpayuexpress

कर्मचारियों का 9 सूत्रीय मांगों को लेकर के धरना प्रदर्शन!...30 जुलाई को करेंगे जंतर मंतर पर धरना


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक दिनांक 24 जुलाई 2023 को लिए गए निर्णय क्रम में जनपद गाजीपुर के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा विकास भवन गाजीपुर में 9सूत्रीय मांगों को लेकर के धरना प्रदर्शन किया धरना प्रदर्शन किया, धरने को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा 9 सूत्री मांगों का समर्थन किया गया, और सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से अपील किया कि हम कर्मचारियों के हक और हुकूक के लिए सिर्फ आंदोलन का रास्ता बचता है,अपने संबोधन में माननीय प्रधानमंत्री से मांग किया कि हम कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बाहल किया जाए, या सांसद विधायकों की पुरानी पेंशन बंद किया जाए, यह आंदोलन का बिगुल बज चुका है अगर सरकार अगर मांग पूरी नहीं करती है, तो हम जन आंदोलन करेंगे और कार्यालयों से लेकर के रोड तक आंदोलन होगा, उन्होंने सभा से अपील किया कि इंडियन पब्लिक सर्विस एसोसिएशन द्वारा दिनांक 30 जुलाई 2023 को जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन का आवाहन किया गया है जिसमें आप सभी उपस्थित होकर के संगठन को अपनी मांगों के लिए मजबूती प्रदान करें आंदोलन मे मंडल अध्यक्ष कैलाश नाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा उत्तर कर्मचारियों का पदोन्नत प्रावधान किए जाने एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय व बीमा कंपनियों के मध्य लंबे समय से चल रहा है, परंतु अब तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, उक्त मांग को जायज ठहराते हुए पुरजोर समर्थन किया, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहां गए राजकीय कर्मचारियों के भारती समान 300 दिन के उपार्जित अवकाश का नगरीकरण सेवानिवृत्त होने पर दिए जाने की मांग को उचित ठहराते हुए जल्द से जल्द शासनादेश निर्गत करने की मांग किया, रोडवेज कर्मचारी परिषद के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि जब तक कर्मचारी संगठित नहीं होंगे उनकी मांग पूरी नहीं हो सकती हम सरकार से लड़ने से पहले आपस में एकता बनाकर के अपने साथियों की लड़ाई के लिए उनकी मांगों को पुरजोर तरीके से जनपद से लेकर शासन स्तर पर रखा जाएगा, तब हमारा प्रदेश नेतृत्व मजबूत होगा और हमारी हर एक मांग पूरी होगी, उच्च अधिकारियों के कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार अंकुश लगाए जाने का पुरजोर जरूरत है, नहीं तो पोलियो के रूप में हम सभी को मिलकर के संगठन की एकता का परिचय देते हुए आप सभी सहयोग से अपेक्षित हैं तभी हम सबको इसमें सफलता मिलेगी धीरेंद्र प्रताप सिंह वह किस शंकर उपाध्याय अरविंद कुमार चतुर्वेदी ने भी अपने अपने वक्तव्य मैं उपरोक्त वक्ताओं का समर्थन करते हुए 9 सूत्री मांगों को पूरा कराने के लिए आखरी दम तक लड़ा जाएगा इन बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक बंसराज सिंह कुशवाह कोषाध्यक्ष ने वक्तव्य रखा, और सभा में बैठे सभी सदस्यों से अपील किया कि कि संगठन तीन व्यवस्थाओं से चलती है तन,मन,धन, इन तीनों में कहीं कमी आती है,तो संगठन कमजोर हो जाता है,जिसका प्रतिकूल प्रभाव हम सभी साथियों पर पड़ता है, धरना स्थल पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री हेमंत राव द्वारा माननीय मंत्री माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ व महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ को दो प्रति में मांग पत्र सौंपा गया, जिला विद्यालय द्वारा सभा को आश्वस्त किया गया कि 9 सूत्री मांग पत्र को उचित माध्यम से शासन को प्रेषित कर दिया जाएगा,

उक्त धरने में विशाल राय परमेश यादव अभय सिंह लालजी यादव विशाल कुशवाहा सरफराज अंसारी जयम कुमार मिश्रा रामाधार यादव ओम प्रकाश आनंद अशोक कुशवाहा राजकुमार कनौजिय राजदेव सोहेल अहमद भवानी शंकर प्रवीण राय जितेंद्र कुमार पुनीत राय विपिन राय वीरेंद्र कुमार उमेश सिंह नवीन राय हिमांशु मणि त्रिपाठी राजेश श्रीवास्तव पराग श्रीवास्तव राधेश्याम सोनू कुमार विश्वजीत यादव शिवम यादव लाल बहादुर कुशवाहा मनोज ओंकार लाल श्रीवास्तव संतोष दिनेश सुदामा सुधीर कुमार राजेश पाठक मोहन विश्वकर्मा अजीत विजेता तेज प्रताप रिंकू राय शिव प्रकाश लाल श्रीवास्तव अजय कुमार रावत सोहेल आदि लोग उपस्थित रहे धरने की अध्यक्षता श्री कैलाश नाथ सिंह व संचालन राकेश पांडे ने किया

2 views0 comments

Comentários


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page