top of page
Search
alpayuexpress

कर्तव्यनिष्ठ!...सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी प्रभारी डॉ• धर्मेंद्र कुमार की छवि को बार-बार किय

मनिहारी/गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश


कर्तव्यनिष्ठ!...सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी प्रभारी डॉ• धर्मेंद्र कुमार की छवि को बार-बार किया जा रहा है धूमिल


झूठी अफवाह फैलाई ने की नियत से डॉक्टर पर लगाया गया आरोप पूरा बेबुनियाद है यह वरिष्ठ अधिकारियों को संज्ञान हो चुका है


आदित्य कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर


मनिहारी/गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिला के मनिहारी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इन दोनों खूब अफवाह फैलाई जा रही हैं जिससे प्रशासन को भी गुमराह किया जा रहा है लेकिन गाजीपुर स्वास्थ्य विभाग संबंधित प्रशासनिक यह जान रहे हैं कि किस तरह से गलत तरीके से खबरों को तोड़ मरोड़ कर प्रसारित किया जा रहा है आपको बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ• धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि मेरे द्वारा कल दिनांक 5-10-2022 को ओपीडी करने के बाद इमरजेंसी ड्यूटी रात में किया गया जिसका फुटेज 9:34 pm है दिनांक 6- 10- 2022 की सुबह 9:03 am पर भी इमरजेंसी ड्यूटी किया जिसका फुटेज संलग्न है उसके उपरांत कमरे पर गया वहां पर भी दो-तीन मरीज आ गए उनके उपचार उपरांत दैनिक क्रिया कर्म स्नान इत्यादि करके लगभग 10:30 am पर ओपीडी में गया गया इसी बीच किसी के द्वारा 10:16 am पर वीडियो बनाया गया कि हॉस्पिटल पर कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं है जबकि वहां पर अन्य चिकित्सक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहते हुए अपना कार्य कर रहे थे जिनका वीडियो ना बनाते हुए केवल प्रभारी निरीक्षक कक्ष की ओपीडी का फोटो खींचकर भ्रामक अफवाह फैलाने एवं दुष्प्रचार करने की मंशा जबकि चीफ फार्मासिस्ट द्वारा बताया गया कि डॉक्टर साहब द्वारा अभी इमरजेंसी देखकर कमरे पर नहाने गए हैं और बताया कि ओपीडी पर समय से मौजूद रहते हैं लेकिन झूठी खबर फैलाई जा रही हैं कि सुबह 11:30 बजे ओपीडी खुलती है एक ऐसे कर्तव्यनिष्ठ एवं कुशल डॉक्टर के प्रति इस तरह के आरोप लगाना बेबुनियाद है कहीं ना कहीं समाज विरोधी लोग गलत मंशा रखते हुए ऐसे कुशल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी के प्रभारी की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं

14 views0 comments

Comments


bottom of page