top of page
Search
  • alpayuexpress

करोड़ों की जमीन अधिकारी मौन नहीं हटा दबंगों का कब्जा

लोहारा/ सोनभद्र /उत्तर प्रदेश


करोड़ों की जमीन अधिकारी मौन नहीं हटा दबंगों का कब्जा


आकाश मौर्या,ब्यूरो चीफ


सोनभद्र:- जी हां पूरा मामला जनपद सोनभद्र के रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा लोहरा का है जहां राज्य सरकार और केंद्र सरकार के हर दावे फेल होते नजर आ रहे हैं जिसका जिम्मेदार संबंधित अधिकारी ही हैं। दरअसल ग्राम सभा लोहरा में पंचायत भवन की जमीन है मगर अफसोस है कि उसपर अतिक्रमण है। वहीं सूबे के मुखिया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी प्रदेश के समस्त अधिकारियों को साफ निर्देश दे चुके हैं कि भूमाफियाओं को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा लेकिन जनपद सोनभद्र में यह आदेश हवा हवाई साबित हो रहा है क्योंकि यहां किसी की व्यक्तिगत जमीन का मामला नहीं है बल्कि पंचायत भवन की जमीन ही अतिक्रमण के चपेट में है इस बात से यह कहना लाजमी है कि यदि संबंधित अधिकारी ग्राम पंचायत में पंचायत भवन की जमीन को ही अतिक्रमण मुक्त नहीं करा पा रहे हैं तो आम जनमानस को कैसे न्याय दिला पाएंगे। उक्त मामले में गांव के कुछ सम्मानित नागरिक व युवक मंगल दल सोनभद्र के द्वारा वर्षों से इसको अतिक्रमण मुक्त कराने की लड़ाई लड़ रहे हैं। इस मामले को सदर एसडीएम रावर्ट्सगंज व संबंधित जिले के आला अधिकारियों तक लिखित और मौखिक रूप से तथा समाचार पत्र व सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचा दिया गया है लेकिन आज तक उक्त मामले में कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई। यहां तक कि कई बार तहसील दिवस पर व मुख्यमंत्री पोर्टल पर इस मामले को लाया गया लेकिन अफसोस कि इस मामले में सिर्फ खानापूर्ति व ग्रामीणों को गुमराह किया गया। रिपोर्ट में तो दूसरे का हस्ताक्षर कराकर अपनी पीठ अपने से थपथपा ले रहे हैं संबंधित अधिकारी। लेकिन मामला इतना गंभीर हो गया है कि चन्द जिम्मेदारों की वजह से लोग आपस में ही लड़ना शुरू कर दिए हैं जिसके सिधे जिम्मेदार संबंधित अधिकारी ही हैं सूत्रों की मानें तो यहां कभी भी कुछ भी अनहोनी हो सकती है। अब देखना यह है कि क्या जिले के उच्च अधिकारी इस मामले में गंभीरता दिखाते हैं या कुछ अनहोनी होने का इंतजार करते हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जिले के उच्च अधिकारियों से न्याय की उम्मीद है।

72 views0 comments
bottom of page