करवा चौथ का त्यौहार!... बाजारों में रही रौनक,सुहागिन महिलाओं ने की जमकर खरीदारी
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर करवा चौथ का त्यौहार ग्रामीण बस्तियों में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है करवा चौथ के तमाम सामग्रियों की दुकान बाजारों में सजी रही।दुल्लहपुर ,जखनिया ,शादियाबाद, बहरियाबाद, सादात के बाजारों में भी आज देर शाम तक बढ़ती महिलाएं खरीदारी करते हुए दिखी। पंचांग के अनुसार हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। हिंदू धर्म में करवा चौथ का विशेष महत्व होता है। करवा चौथ पति-पत्नी के आपसी प्रेम और समर्पण का महापर्व माना जाता है। करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु, सौभाग्य, समृद्धि और सुखी जीवन की कामना के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और शाम को चांद के दर्शन करते हुए अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं। इस बार करवा चौथ का महापर्व 01 नवंबर, बुधवार देर रात मनाया गया।
Comments