- alpayuexpress
करण्डा पुलिस का गुड वर्क!...नाजायज तमंचे के साथ एक अपराधी हुआ गिरफ्तार
करण्डा/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
करण्डा पुलिस का गुड वर्क!...नाजायज तमंचे के साथ एक अपराधी हुआ गिरफ्तार

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। करण्डा थाना पुलिस ने नाजायज तमन्चा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध शस्त्र तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक सम्पूर्णानंद राय के निर्देशन में करण्डा पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व रात्रि गश्त के दौरान मुखबीर की सूचना पर पुरैना मोड़ से नाजायज तमन्चा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस अभियुक्त सुरज पासवान पुत्र डाक्टर पासवान उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम कटरिया थाना करण्डा जनपद गाजीपुर को सुबह समय करीब छह बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाला टीम में उपनिरीक्षक सुनील कुमार शुक्ला तथा आरक्षी अभिनव यादव, दिलीप कुमार यादव तथा रवि प्रकाश शामिल रहे।