- alpayuexpress
करण्डा पुलिस का गुड वर्क!....दुराचार के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
करण्डा/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
करण्डा पुलिस का गुड वर्क!....दुराचार के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। करण्डा थाना पुलिस ने दुराचार के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने चोचकपुर टेम्पो स्टैंड से मुखबिर खास की सूचना पर थाना करण्डा पर दर्ज दुराचार से सम्बन्धित अभियुक्त अनिल यादव पुत्र श्रीपाल यादव निवासी ग्राम राघोपुर थाना जमानियां जिला गाजीपुर हाल पता मिश्रनखेड़ा रायपुर थाना बारा सगवा जिला उन्नाव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना करण्डा पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राणा प्रताप राय, आरक्षी आजाद हिन्द व महिला आरक्षी नेहा यादव शामिल रहे।