करंडा में ट्रैक्टर ने बाइक को रौदा, बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत
अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
गाज़ीपुर।करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत मौनी बाबा धाम व चाढी़पुर के बीच ट्रैक्टर-बाइक में हुई टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि चंदौली के रहने वाले अलियार प्रजापति (30) और गाजीपुर के तिवारीपुर के रहने वाले शेखर प्रजापति (28) एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए। दोनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। करण्डा थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार चौधरी ने बताया कि बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर भी पकड़ लिया गया।
Comments