करंडा पुलिस का गुड वर्क!...राइफल कटी नाल व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अपराधी हुए गिरफ्तार
- alpayuexpress
- May 18, 2023
- 1 min read
करंडा पुलिस का गुड वर्क!...राइफल कटी नाल व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अपराधी हुए गिरफ्तार

अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर। करंडा थाना पुलिस को सफलता मिली है।एसओ प्रशान्त कुमार चौधरी व चौकी इंचार्ज बड़सरा अजय कुमार यादव द्वारा पुलिस बल के साथ दिनांक 16.05.23 संदिग्ध व्यक्तियो वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर धरम्मपुर चट्टी समय 09.10बजे द्वारा 02 नफर अभियुक्त चोरी की 01 अदद लाइसेंसी रायफल कटी नाल जो रायफल का नाल काट कर प्रवर्तित किया गया था । जो दो वर्ष पूर्व पंजीकृत म0अ0स0 183/21 से संबंधित है। तथा चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त चन्द्रकेश यादव पुत्र स्व0 दिनेश सिंह यादव व
अंगद यादव पुत्र दयाराम यादव
समस्त निवासी गण चकेरी थाना रामपुर मांझा थे।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रशान्त चौधरी,उ0नि0 अजय कुमार यादव, कांस्टेबल सुरेन्द्र मौर्या, कांस्टेबल विशाल कुमार,कांस्टेबल हेमन्त शामिल थे।
Comments