करंडा पुलिस का गुड वर्क!...तमन्चा व कारतूस के साथ पुलिस ने किया अभियुक्त को गिरफ्तार
![](https://static.wixstatic.com/media/974b95_f470fbb94ed547809a05e6dea0598e9f~mv2.jpg/v1/fill/w_750,h_1000,al_c,q_85,enc_auto/974b95_f470fbb94ed547809a05e6dea0598e9f~mv2.jpg)
अमित उपाध्याय पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थाना करण्डा पुलिस द्वारा, थाना दुल्ल्हपुर का 10,000 का इनामिया एक अदद नाजायज तमन्चा व कारतूस तथा एक अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध शस्त्र तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी नगर निकट पर्यवेक्षण मे दिनांक 18.07.2023 को थानाध्यक्ष करण्डा मय हमराह द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व रात्रिगश्त के दौरान मुखबीर की सूचना पर चाडीपुर तिराहे से चोचकपुर की तरफ जाने वाले रास्ते से, थाना दुल्लहपुर का 10,000 रुपया का इनामिया एक अदद नाजायज तमन्चा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा एक अदद मोटर साइकिल टीवीएस अपाचे के साथ अभियुक्त राहुल चौहान पुत्र रामसुख चौहान नि0ग्राम आनापुर सरयां थाना करण्डा जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना करंडा पर मु0अ0सं0 82/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
Comments