- alpayuexpress
करंडा के लाल का हुआ पीसीएस में चयन!..करंडा के बक्सा गांव के रहने वाले हैं विपिन यादव
करंडा के लाल का हुआ पीसीएस में चयन!..करंडा के बक्सा गांव के रहने वाले हैं विपिन यादव

अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर। करंडा ब्लाक अंतर्गत बक्सा गांव निवासी विपिन कुमार यादव की पीसीएस में चयन होने से गांव में हर्ष की लहर छा गई। इनके पिता श्रीबल यादव आर्मी में सूबेदार के पद पर है।
बक्सा निवासी फौजदार यादव के पौत्र विपिन यादव बीटेक डिग्री धारी है। जो परिवार सहित लखनऊ में निवास करते है। इनकी शुरूआती शिक्षा आर्मी स्कूल में हुई है। शुरू से मेधावी रहे गांव के इस लाल का चयन का चयन पीसीएस में होने से पूरे गांव में उल्लास का माहौल है।