करंडा के कुसुम्हींकला स्थित अमृत सरोवर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अमित उपाध्याय पत्रकार
⭕कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पी.डी राजेश यादव ने सचिव का किया तारीफ
गाजीपुर। आजादी के 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम करंडा ब्लॉक अंतर्गत कुसुम्हींकला ग्राम सभा में स्थित अमृत सरोवर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी.डी. राजेश यादव ने झंडारोहण कर आजादी के वीर शहीदो को नमन किया।
मुख्य अतिथिय ने अपने उद्बोधन में देश के स्वतंत्रता आन्दोलन के अमर सेनानियों के बलिदानों का वर्णन करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्रनिर्माण में भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने देश की सुरक्षा व संरक्षा तथा मजबूत राष्ट्र के लिए युवाओं का आह्वान करते हुए एक जागरूक नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
मुख्य अतिथि ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उपेंद्र व सचिव संजय कुमार के कार्यों का जमकर तारीफ किये। तथा सचिव के पीठ पर हाथ रखकर मुख्य अतिथि ने पीठ थपथपाया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अरविंद यादव,जे.ई आर.के रंजन,जेई शैलेश सिंह, ग्राम प्रधान प्रति रामकिशुन बिंद, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments