top of page
Search
  • alpayuexpress

करंट लगने से वृद्ध किसान की हुई मौत

करंट लगने से वृद्ध किसान की हुई मौत


अमित उपाध्याय पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बहरियाबाद थाना क्षेत्र के कबीरपुर ग्राम पंचायत के चककाफिया निवासी रामदरश मौर्या (60) की बुधवार की सुबह बिजली का करंट लगने से जान चली गई। उनके मौत की खबर से स्वजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। मौके पर जुटे लोग परिजनों को सांत्वना देते रहे। बताया जाता है कि मृतक रामदरश मौर्या अपने रिहायशी मकान के अगले हिस्से में संचालित आइसक्रीम फैक्ट्री के फ्रीजर का पानी व आइसक्रीम निकाल रहे थे। इसी दरम्यान किन्ही कारणों से फ्रीजर में करेंट की जद में आने से वह मरणासन्न स्थिति में पहुंच गये। परिजन फौरन उन्हें लेकर इलाज के लिए वाराणसी चले गये। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अभी एक दिन पूर्व मंगलवार को ही उनके बड़े पुत्र ने घर के ठीक सामने साइबर सेंटर का उद्घाटन किया था, जिससे पूरे घर में खुशी का माहौल था। पर कौन जानता था कि अगले ही दिन ऐसा हादसा होने से घर में मातम छा जायेगा। मृतक की पत्नी आशा मौर्या, पुत्र चन्द्रकांत, चन्द्रशेखर, चन्द्रकिशोर व पुत्री रीना तथा गुड़िया सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

1 view0 comments
bottom of page