top of page
Search
  • alpayuexpress

करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत!...परिजनों में मचा कोहराम

नंदगंज/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत!...परिजनों में मचा कोहराम


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


नंदगंज। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थानाक्षेत्र के एकला गांव में शनिवार की शाम 4 बजे करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी शिवकुमार शनिवार की शाम को मोबाइल से बात कर रहा था। इस बीच अनजाने में घर के बगल में लगे बिजली पोल की छरकी को पकड़ लिया। उसमें करंट उतर रहा था, जिसकी चपेट में वो आ गया और वहीं गिरकर झुलसकर तड़पने लगा। परिजनों ने तत्काल डंडे से मारकर उसे छरकी से अलग किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन उसे लेकर तत्काल अस्पताल गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक तीन भाई और दो बहन है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

1 view0 comments
bottom of page