top of page
Search
  • alpayuexpress

कब्‍जा को लेकर मैरिज हाल के मेन गेट पर!...जंजीर लगाकर आधा दर्जन ताला बंद

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


कब्‍जा को लेकर मैरिज हाल के मेन गेट पर!...जंजीर लगाकर आधा दर्जन ताला बंद


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। शहर के झुन्‍नूलाल चौराहा स्थित प्रतिष्ठित अग्रसेन मैरिज हाल पर कब्‍जा को लेकर रविवार की शाम को अग्रवाल समाज आक्रोशित हो गया। श्री अग्रसेन हितकारिणी समिति परसपुरा गाजीपुर के अध्‍यक्ष अजय अग्रवाल, उपाध्‍यक्ष अतुल अग्रवाल, उप मंत्री संदीप अग्रवाल के नेतृत्‍व में अग्रवाल समाज के लगभग 60 से 70 लोग विजय अग्रवाल मुर्दाबाद, रोहित अग्रवाल मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अग्रसेन मैरिज हाल झुन्‍नूलाल चौराहा पर पहुंचे और मैरिज हाल के मेन गेट पर जंजीर लगाकर आधा दर्जन ताला बंद कर दिया। इस संदर्भ में अजय अग्रवाल उर्फ पप्‍पू अग्रवाल, संदीप अग्रवाल उर्फ रिंकू अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि 1978 में श्री अग्रसेन हितकारिणी समिति परसपुरा गाजीपुर के नाम से यह संस्‍था रजिस्‍टर्ड है। संस्‍था ने मैरिज हाल का निर्माण कराया। जिससे कि समाज के लोगों का मांगलिक कार्यक्रम, होली मिलन समारोह, महाराजा अग्रसेन जयंती जैसे कार्यक्रम कराये जा सके। तबसे लेकर आजतक यह कार्य सुचारु रुप से चल रहा था। विकट परिस्थितियों व कोरोना काल के चलते 2017 में सोसाईटी का चुनाव नही हो पाया। इस अवसर का लाभ उठाते हुए विजय अग्रवाल और रोहित अग्रवाल ने कुटरचित कर नई संस्‍था के नाम से रजिस्‍ट्रेशन कराकर पुराने सदस्‍यों को निकालकर अपने सगे-सम्‍बंधियों को सदस्‍य बनाकर अग्रसेन मैरिज हाल पर कब्‍जा कर लिये हैं। बाईलाज के विरुद्ध जाकर गैरकानूनी तरीके से धनउगाही का अड्डा बना लिये हैं। आज समाज की बैठक थी तो वह लोग ताला बंदकर के गायब हो गये हैं। जिससे पूरे समाज के लोग आक्रोशित हो गये हैं और इनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मेन गेट पर ताला बंद कर दिया गया है। अजय अग्रवाल ने कहा कि समय रहते हुए अगर गैरकानूनी कार्य करने वाले लोग समाज के सामने माफी नहीं मांगते हैं और बैठक में भाग नही लेते हैं तो हम लोग प्रशासन के पास जायेंगे और विधि संवत कार्यवाही करेंगे।

0 views0 comments

Σχόλια


bottom of page