कटे तार ने ले ली विवाहिता की जान!...पंखे का प्लग लगाते समय करंट लगने से विवाहिता की हुई मौत
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थानाक्षेत्र के अलायचक में पंखे का प्लग लगाते समय करंट लगने से विवाहिता की मौत हो गयी। परिजन उसे फौरन लेकर सैदपुर सीएचसी आये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव निवासिनी 35 वर्षीय हीना देवी पत्नी अर्जुन घर में पंखा चलाने के लिए तार लगा रही थी। लेकिन तार कहीं से कटा होने के चलते वो करंट की जद में आ गयी। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। लेकिन परिजन तसल्ली के लिए सीएचसी आये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतका एक 5 साल का पुत्र राजेश छोड़ गई है। पति सेंटरिंग का काम करके परिवार का भरण पोषण करता है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है
コメント