top of page
Search
  • alpayuexpress

कच्ची छत गिर जाने से दो मासूमों समेत तीन लोगों की मौत हो गई


कच्ची छत गिर जाने से दो मासूमों समेत तीन लोगों की मौत हो गई


नवम्बर मंगलवार 3-11-2020


( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)


निकाह के बाद घर लौटी बारात, सोते समय भरभराकर गिरी छत, तीन की मौत उत्तर प्रदेश के संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र स्थित सरायतरीन के पीलाखदाना मोहल्ले में कच्ची छत गिर जाने से दो मासूमों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना में छह लोग घायल हो गए हैं। रात करीब दो बजे अचानक बरामदे की कच्ची छत भरभरा कर गिरी तो संभलने का मौका भी नहीं मिला और छत के मलबे के नीचे दब कर नईम जहां (36), मोनिस (03) और अलीना (02) पुत्री उस्मान की मौत हो गई। घायलों में तीन गंभीर हैं जिन्हें मुरादाबाद रेफर किया गया है। इस घटना के बाद निकाह की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब पीलाखदाना निवासी शकील के निकाह के बाद बरात घर लौट आई थी और परिजन व रिश्तेदार खाना-पीना खाने के बाद सोने लगे थे। कुछ लोग बरामदे की छत पर थे और कुछ बरामदे के नीचे सो रहे थे।

0 views0 comments
bottom of page