top of page
Search
  • alpayuexpress

कई लोगों के बैंक खाता धारकों के बचत खातों से लाखों रुपये निकले


कई लोगों के बैंक खाता धारकों के बचत खातों से लाखों रुपये निकले


नवम्बर मंगलवार 3-11-2020


( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)


बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा कफारा में कई खाता धारकों के बचत खातों से 10 से 20 हजार रुपये निकलने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी होने पर जब खाताधारकों ने शाखा प्रबंधक से शिकायत की तो हरकत में आए बैंक प्रबंधन ने मामले की रिपोर्ट क्षेत्रीय अधिकारी के माध्यम से बड़ौदा कारपोरेट सेंटर (बीसीसी) मुंबई भेजी है। इस मामले मे जांच शुरू हो गई है। जहां बैंक शाखा में करीब 50 खाताधारकों के खातों से 24 से 26 अक्तूबर के बीच 10 से 20 हजार रुपये तक निकल गए। इसकी जानकारी होने पर तमाम खाताधारक बैंक पहुंचे और शाखा प्रबंधक को जानकारी दी। रुपये को बैंकों में सुरक्षित माना जाता है, लेकिन अब बैंक की ही सुरक्षा प्रणाली में सेंधमारी होने लगी है। ऐसा ही एक मामला कफारा की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में सामने आया है। इससे शाखा प्रबंधक के होश उड़ गए। खाता धारक गांव कफारा निवासी आनंद गिरि ने बताया उसके खाते से 10 हजार, मोहम्मद अहमद के खाते से चार हजार, बच्चू, नफीस, सुमित्रा देवी के खातों से 10-10 हजार, जबकि कामिनी देवी, ओमप्रकाश, पप्पू और रूबी के खातों से 20-20 हजार रुपये निकले हैं। इसके अलावा भी कई खातों से राशि निकलने की बात सामने आई है।तीन अन्य बैंक की आईडी से खातों से पैसे निकालने का मामला सामने आया है। यह निकासी श्रष्टी मंडल पुरलिया आईसीआईसीआई बैंक, चंद्र प्रकाश सिंह धौरहरा आईबीएल और सुधाकर बिजनेस ग्रुप बीओआई बैंक की आईडी से हुई है। इसकी रिपोर्ट कफारा के शाखा प्रबंधक राजेश्वर सिंह ने क्षेत्रीय अधिकारी के माध्यम से बीसीसी मुंबई को भेजी है।

बिना अंगूठा लगाए या हस्ताक्षर किए रुपये कैसे निकल गए। यह चिंता का विषय है। रिपोर्ट क्षेत्रीय अधिकारी के माध्यम से बीसीसी मुंबई को भेजी गई है। मामले की जांच शुरू हो गई है। दोषियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई की जाएगी।

-राजेश्वर सिंह, शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, शाखा कफारा

1 view0 comments
bottom of page