कंपोजिट विद्यालय कोड़री में 74 वां गणतंत्र दिवस पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया
सुभाष कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर - 74 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज दिन बृहस्पतिवार को कंपोजिट विद्यालय कोड़री में ( सहायक अध्यापक ) मंजीत सिंह के नेतृत्व बड़े ही धूमधाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि ( ग्राम प्रधान ) जगनारायण यादव जी रहे । इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा झंडारोहण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों एवं बच्चियों द्वारा नाटक एवं संगीत के माध्यम से समस्त दर्शको को मनमोहित किया । इस कार्यक्रम में बच्चों को क्षेत्र के अभिभावकों द्वारा प्रोत्साहित भी किया गया । जिससे बच्चों में काफी उत्साह पूर्वक कार्यक्रम को सफल बनाया जिसकी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है । इस कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के(प्रधानाध्यापक) सुरेंद्र कुमार ने बताया की बच्चो ने काफी मेहनत किया और सरकार के निपुण भारत कार्यक्रम से अवगत कराया गया। इस अवसर पर (सहायक अध्यापक) राहुल भारद्वाज, अश्वनी यादव, न्यायपंचायत लहुरापुर के सभी अध्यापक , अटेवा के ब्लॉक अध्यक्ष पीयूषकांत यादव व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
תגובות