top of page
Search
  • alpayuexpress

औड़िहार-भटनी रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के लिए 25 जून से एक माह तक बंद किया जाएगा ये अंडरपास

औड़िहार-भटनी रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के लिए 25 जून से एक माह तक बंद किया जाएगा ये अंडरपास


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


सादात। औड़िहार-भटनी रेलमार्ग मार्ग के दोहरीकरण कार्य को दृष्टिगत रखते हुए सादात और जखनियां के मध्य मंजुई-शादियाबाद मार्ग पर बने रेलवे अंडरपास को आगामी 25 जून से एक माह तक के लिए बंद किया जायेगा। जखनियां के एसडीएम आशुतोष श्रीवास्तव और आरवीएनएल के अधिकारियों ने उक्त अंडरपास सहित अन्य रेलवे गेटों का सोमवार को निरीक्षण किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए आरवीएनएल के इंजीनियर एनके उपाध्याय ने बताया कि इस रेलवे रुट के दोहरीकरण कार्य को देखते हुए अंडरपास के सब-वे चौड़ीकरण व रोड का स्लोप सही ढंग से बनाये जाने के लिए मंजुई-शादियाबाद मार्ग का यह अंडरपास 25 जून से एक माह के लिए बंद रहेगा। उपजिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव ने उक्त मार्ग से लगायत बापू इंटर कालेज के पास स्थित रेलवे गेट का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी प्रकार के छोटे वाहन बापू इंटर कालेज रेलवे गेट से आवागमन करेंगे। साथ ही बड़े वाहन जो गाजीपुर की तरफ आयेंगे वह शादियाबाद से मुड़ जायेंगे, वहीं बहरियाबाद के तरफ से आने वाले बड़े वाहन मजुई चौराहे से मुड़ जायेंगे। इस मौके पर थानाध्यक्ष शैलेष कुमार मिश्रा, आरवीएनएल के सिविल मैनेजर मुनीन्द्र कुमार, राधेश्याम उपाध्याय आदि रहे।

2 views0 comments

Comments


bottom of page