- alpayuexpress
ओमप्रकाश राजभर को रविवार शाम फोन पर मिली जान से मारने कि धमकी

( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)
मई सोमवार 18-5-2020
ओमप्रकाश राजभर को रविवार शाम फोन पर मिली जान से मारने कि धमकी
गाजीपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को रविवार शाम फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में गाजीपुर के कासिमाबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले में अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि 14 मई को कासिमाबाद जाते समय परजीपाह गांव के समीप दिन में 12.20 बजे के आसपास उनके मोबाइल पर किसी ने फोन किया था. फोन उठाने पर अपशब्द कहते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसके पूर्व भी उन्हें और उनके पुत्र को धमकी मिल चुकी है। पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यह युवक मोमिनपुर गांव है और लकड़ी बेचने का काम करता है।