top of page
Search
alpayuexpress

ओमप्रकाश राजभर का बयान!...जिस दिन मंत्रिमंडल का विस्तार होगा,उस दिन मंत्रिमंडल में मेरा शामिल होना त

ओमप्रकाश राजभर का बयान!...जिस दिन मंत्रिमंडल का विस्तार होगा,उस दिन मंत्रिमंडल में मेरा शामिल होना तय है


अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर


गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कासिमाबाद के महाराणा प्रताप सभागार में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की समीक्षा बैठक में शामिल होने राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पहुंचे। उन्होंने पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में जुट जाने की अपील की।मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जिस दिन मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, उस दिन मंत्रिमंडल में शामिल होना तय है। जो बात दिल्ली तय है लखनऊ तय है, अब जिस दिन होगा, हो जाएगा। मंत्री न बनने पर इंडिया गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, यह तो सूत्रों के हवाले से कुछ चैनल के साथियों ने खबर चलाई। जब मुख्यमंत्री ऑफिस या राजभवन से कोई सूचना ही नहीं तो जिन साथियों ने सूत्रों के हवाले से यह खबर चलाई उन पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।

स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा बीते दिनों दिए गए आपत्तिजनक बयान पर उन्होंने कहा कि वह संविधान को नहीं मानते हैं, हम उनसे सहमत नहीं है। अंबेडकर जी ने संविधान में सभी धर्म को अपने-अपने तरीके से मानने की व्यवस्था किया है और किसी भी धर्म के प्रति उंगली उठाने के लिए संविधान में कहीं कोई व्यवस्था नहीं है।

2 views0 comments

Comments


bottom of page