top of page
Search

ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता!...अमरजीत राजभर ने पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर कां

alpayuexpress

ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता!...अमरजीत राजभर ने पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर 30वीं उत्तर प्रदेश राज्य ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 6 व 7 मई को डॉ० बी आर अंबेडकर स्टेडियम लालपुर वाराणसी में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम दिन गाजीपुर जनपद के मोहब्बतपुर निवासी अमरजीत राजभर ने पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता। पुरुषों के गोला फेंक प्रतियोगिता में कामाख्या सिंह ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए छठा स्थान प्राप्त किया । अमरजीत राजभर के इस उपलब्धि पर गाजीपुर एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह एवं सचिव डॉ० रूद्रपाल पाल यादव , अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आनंद यादव, टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य और गाजीपुर एथलेटिक संघ के चयन समिति के चेयरमैन डा०अनिल कुमार विश्वकर्मा और दिवाकर यादव , नागेंद्र, संदीप वर्मा,अशोक कुशवाहा ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

 
 
 

コメント


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page