top of page
Search
  • alpayuexpress

ऑनलाइन ठगी से खाते से गायब हुए रूपए!.. पीड़ित ने लगाई बहरियाबाद थाने व यूनियन बैंक आफ इंडिया की स्था

बहरियाबाद/गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश


ऑनलाइन ठगी से खाते से गायब हुए रूपए!.. पीड़ित ने लगाई बहरियाबाद थाने व यूनियन बैंक आफ इंडिया की स्थानीय शाखा के प्रबंधक से गुहार


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


बहरियाबाद। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थानाक्षेत्र के वीरभान गांव निवासी विनोद कुमार यादव से एक अज्ञात ठग ने मोबाइल पर उससे बातकर विश्वास जमाया। इसके बाद फोन पे के माध्यम से 30 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। अज्ञात ठग ने रात में स्वयं को पीड़ित के बड़े भाई मनोज यादव का दोस्त बताया। मनोज यादव हरदोई जिले में सहायक अध्यापक है। ठग ने पीड़ित से कहा कि आप के बड़े भाई मनोज यादव ने हमें 30 हजार रुपये आपके खाते में भेजने के लिए बोला है। मनोज यादव के बारे में सारी बातें सही-सही बताने पर पीड़ित को अज्ञात व्यक्ति पर भरोसा हो गया। उसके बाद ठग ने पीड़ित के खाते में 30 हजार रुपये फोन पे से भेजने के लिए कहा। उसके बाद उसने फोन पर रूपया भेजने की बजाय उसके खाते से 30 हजार रूपया अपने खाते में लेने का रिक्वेस्ट भेज दिया। जब पीड़ित ने पूछा तो उसने कहा कि आप अपना पासवर्ड डालेंगे तो आपके खाते में रूपया आ जाएगा। इसके बाद जैसे ही पीड़ित ने पासवर्ड डाला, उसके खाते से रूपया ठग के खाते में चला गया। जब उसके खाते पर 30 हजार रूपया जमा होने की बजाय कटने का मैसेज आया तो उसे ठगे जाने का एहसास हुआ और उसने पुनः उस नंबर पर फोन किया लेकिन तब तक वो नंबर बंद हो चुका था। पीड़ित ने तत्काल 1930 पर शिकायत की। शनिवार को पीड़ित ने लिखित तहरीर देकर बहरियाबाद थाने व यूनियन बैंक आफ इंडिया की स्थानीय शाखा के प्रबंधक से गुहार लगाई है।

1 view0 comments
bottom of page