- alpayuexpress
ऐसा क्या हुआ जो 56 दारोगाओं से कहा तत्काल ज्वाइन कीजिए, पढ़े पूरा मामला……
ऐसा क्या हुआ जो 56 दारोगाओं से कहा तत्काल ज्वाइन कीजिए, पढ़े पूरा मामला……
नवम्बर मंगलवार 3-11-2020
( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)
*सहारनपुर।* एसएसपी डा. एस चन्नप्पा शुरू से ही विभाग में अधीनस्थों की ट्रांसफर.पोस्टिंग को लेकर चर्चाओं में रहे हैं। कभी एक ही झटके में 70 से ज्यादा सिपाहियों की पोस्टिंग करते हैं तो कभी दारोगाओं को इधर से उधर कर उथल.पुथल कर देते हैं। सोमवार रात अचानक से 56 दारोगाओं को पोस्टिंग कर दी और आदेश में सभी को तत्काल प्रभाव नई तैनाती स्थल पर पहुंच कर ज्वाइन करने का फरमान दे डाला। इनमें कई एसएसआई को पैदल कर दिया तो कई की चौकी हाथ से फिसल गई। इनमें 11 दारोगा ऐसे भी हैं। जो बीते तीन साल से एक ही स्थान पर तैनात थे।
तीन साल से एक ही जगह तैनात दारोगा
सोहनपाल गिरी, त्रिवेंद्र सिंह, दीपक कुमार, धर्मराज सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, राम निवास शर्मा, सुशील कुमार, आदेश पाल सिंह, रामबीर सिंह, करुणा चौधरी तथा मंजू रानी बीते तीन साल से एक ही थाने में पोस्टिंग काट रहे थे। सभी को अब दूसरे थानों में भेजा गया है।