top of page
Search

ऐसी क्या ? दुश्मनी की मनबढ़ दे दी जान से मारने की धमकी !....पीड़ित व्यापारी ने दी दुल्लहपुर थाने में

alpayuexpress

ऐसी क्या ? दुश्मनी की मनबढ़ दे दी जान से मारने की धमकी !....पीड़ित व्यापारी ने दी दुल्लहपुर थाने में नामजक तहरीर, पुलिस जांच में जुटी


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर त्रिमुहानी पर 10 नवंबर की देर रात मिष्ठान भंडार की दुकान पर बैठे समर इंटरप्राइजेज के मलिक सोनू गुप्ता को मनबढ़ किस्म का व्यक्ति ने गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा मौके पर बैठे अन्य व्यापारी इस आपराधिक घटना को देख हक्का बक्का हो गए। इस घटना के बाद से सोनू गुप्ता भयभीत हो उठे और कोई अनहोनी घटना ना हो इसके लिए व्यापारियों में एक भय का माहौल फैल गया, घटना के तुरंत बाद पीड़ित व्यापारी ने दुल्लहपुर थाने में नामजक तहरीर दी ।इस सिलसिले में दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है सार्वजनिक तौर पर धमकी और गाली गलौज की बात कही गई है।

5 views0 comments

Comments


bottom of page