ऐसा लगा सदमा!....प्रधान के बेटे पर युवती ने लगाया दुष्कर्म का गंभीर आरोप, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के बिजहरा ग्राम प्रधान राम पूजन राजभर के विवाहित बेटे दीपक पर गांव के युवती ने आरोप लगाया की रात में मेरे घर में घुसकर मेरे साथ संबंध बनाया और किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देने का तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने धारा 376,452,506दर्ज किया।जबकि प्रधान रामपुजन राजभर ने थाने पर तहरीर देकर महिला पर आरोप लगाया की महिला ने छः माह पूर्व ससुर के निधन पर तेरही मनाने के लिए मेरे बेटे दीपक से कर्ज के रूप में पच्चीस हजार लिया था।जब पैसा मांगने लगे तो ऐसी फर्जी केस में फसाने की धमकी देती रही।थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि महिला के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश की जा रही।सच्चाई क्या इसकी भी जांच की जा रही है।
Comments