top of page
Search
  • alpayuexpress

ए. के. इंटरनेशनल स्कूल के चौथा वार्षिकोत्सव “उमंग 2022” कार्यक्रम का!..शुभारंभ सपना सिंह ने दीप प्रज

मुहम्मदाबाद/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


ए. के. इंटरनेशनल स्कूल के चौथा वार्षिकोत्सव “उमंग 2022” कार्यक्रम का!..शुभारंभ सपना सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर। ए. के. इंटरनेशनल स्कूल मुहम्मदाबाद का चौथा वार्षिकोत्सव “उमंग 2022” ससमारोह सम्पन्न हुआ। संध्या 4 बजे से प्रारम्भ होकर देर रात्रि तक चले कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती सपना सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की निदेशिका ने मुख्य अतिथि को बुके भेंट किया तो वहीं ज़ारा नेहाल खान ने अंग वस्त्रम और नेहाल खान ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि सपना सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा को निखारने व बेहतर शिक्षा के द्वारा बच्चों को उच्च शिखर पर पहुँचाने के लिए विद्यालय प्रबन्धन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों की अभिरुचि के अनुसार शिक्षा प्रदान करना विद्यालय का दायित्व है और इसका निर्वहन विद्यालय ने बखूबी ढंग से किया है। इससे पूर्व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं ने अपने हुनर का इस्तेमाल कर उपस्थित जनसमुदाय को भाव विभोर कर दिया। बच्चों ने मनमोहक नृत्य, कॉमेडी, नाटक, गायन और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रमों में पुलवामा अटैक, आर्मी और बॉर्डर से संबंधित गाने, छोटे छोटे बच्चों के रंग बिरंगे पोशाक में डांस नाटक के साथ ही साथ पर्यायवरण को बचाने व व्यंग के माध्यम समाज में व्याप्त बुराईयों पर किये गये जोरदार प्रहार ने सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। । इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती कहकशां बेगम, प्रधानाचार्य अभिषेक राय, नवीद नेहाल खान, ज़ारा नेहाल खान और मैनेजर नेहाल खान सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

5 views0 comments

Opmerkingen


bottom of page