ए.एच.एम.पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी महोत्सव का हुआ आयोजन
विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन अनुष्का नेत्र प्रशिक्षण के एमडी आर. के. मौर्य और कोमल सीमेंट एजेंसी के कोमल यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया
आदित्य कुमार डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर
शादियाबाद/गाज़ीपुर:- ए. एच. एम. पब्लिक स्कूल शादियाबाद में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी महोत्सव का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। इसमें विभिन्न वर्ग के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। साथ ही एक से बढ़कर एक आकर्षक मॉडल प्रदर्शनी में उतारकर अपनी भविष्य की सोच को रखा। बच्चों की प्रस्तुति देखकर निर्णायक व अभिभावकों ने बच्चों की पीठ थपथपाई। प्रदर्शनी का उद्घाटन अनुष्का नेत्र प्रशिक्षण के एमडी डॉक्टर आर. के. मौर्य और कोमल सीमेंट एजेंसी के डायरेक्टर कोमल यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। बाद में बच्चों के द्वारा लगाए गए मॉडल स्टॉप पर निरीक्षण कर उनसे कई सवाल-जवाब किए। बच्चों ने अपनी चालाकी दिखाते हुए मॉडल के बारे में विस्तार से बताकर सभी को संतुष्ट किया। प्रदर्शनी में क्लीन इंडिया, स्मार्ट सीटी, पर्यावरण, प्रदूषण, ज्वाला मूखी विस्फोट, प्राचीन जन-जाति जीवन, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, जल चक्र, पर्यावरण संरक्षण व सौर उर्जा, पवन चक्की , सिक्योरिटी अलार्म, फायर अलार्म, रेन अलार्म, वॉल्केनिक इरप्सन आदि मॉडल की प्रस्तुति की। बेस्ट मॉडल सहित अन्य प्रतिभागियों को चयनित कर अतिथियों ने पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया। साथ ही कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों के अंदर छूपी प्रतिभाओं को उभर कर बाहर आने व उनकी सोच का पता चलता है इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक सलाउद्दीन अहमद, प्रधानाचार्य बीएल राय , आर. सी. राम, सुभाष कुशवाहा, अनिल कुमार जेई , डॉ सादिक हुसैन , रोशन सिंह , विनीत सिंह, नीरज यादव, आदि लोग और स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा !!
Comments