ए.आर.टी.ओ. सौम्या पांडे ने पदभार ग्रहण करने के बाद!.. मौजूद सभी कर्मचारियों से की औपचारिक जान पहचान
अमित उपाध्याय पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जनपद की नवागत ए०आर०टी०ओ० सौम्या पांडे ने संभाला कार्यभार। आपको बताते चलें, कि नए ए०आर०टी०ओ सौम्या पांडे ने कुछ दिन पहले गाजीपुर जिला परिवहन कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। इन्होंने कुछ। दिन पहले अपना पदभार ग्रहण किया है पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने सभी कर्मचारियों से औपचारिक जान पहचान की। इसके बाद उन्होंने ऑफिस का जायजा लिया तथा कार्य की जानकारी हासिल किया तथा महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा किया । सौम्या पांडे ने मीडिया कर्मचारियों से रूबरू होते हुए बताया, कि ऑफिस में पड़े पेंडिंग कार्यों को सुचारू रूप से पूरा कराना, ताकि जनता को किसी तरह की कोई परेशानी न उठानी पड़े। इसके बाद शहर के चौराहों पर यातायात को सुव्यवस्थित करना । ताकि शहर में किसी तरह की जाम की समस्या ना हो। ई- रिक्शा के बारे में जब जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया, कि इसके बारे में भी पुलिस प्रशासन से वार्ता करके इसका भी निदान जल्द से जल्द किया जाएगा । तथा उन्होंने उसे बताया, कि अगर विभाग में किसी तरह की कोई गलती पकड़ी जाती है तो उनके ऊपर विधि कार्यवाई की जायेगी
Commenti