top of page
Search
  • alpayuexpress

एस.पी.एस. इंग्लिश स्कूल महेंगवा में 10वीं एवं 12वीं की बच्चों का विदाई समारोह हुआ संपन्नl

एस.पी.एस. इंग्लिश स्कूल महेंगवा में 10वीं एवं 12वीं की बच्चों का विदाई समारोह हुआ संपन्नl


सुभाष कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर - मरदह महेंगवा में स्थित एस पी एस इंग्लिश स्कूल में प्रत्येक साल की भांति इस साल भी विदाई समारोह बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जिसके मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित स्कूल के डायरेक्टर /चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार चौहान ने फीता काट कर और सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया । जिसमें विद्यालय में बारहवीं के छात्रों ने जमकर मस्ती की। आज दिन रविवार को स्कूल में बारहवीं क्लास के छात्रों एवं छात्राओं की फेयरवेल पार्टी मनाई गई।

इस दौरान कक्षा बारहवीं और दसवीं के छात्रों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और खट्टी -मीठी यादों को शेयर किया। इस पूरे धमाल में बारहवीं के छात्रों के चहरे पर ख़ुशी तो दिखी , लेकि‍न स्कूल से वि‍दाई का दर्द वो छुपा नहीं सके । इस कार्यक्रम में एस पी एस इंग्लिश स्कूल के चेयरमैन सहित विद्यालय के समस्त टीचर लोग भी मौजूद रहे। इस फेयरवेल पार्टी के दौरान रैम्प पर कैटवाक, डांस, स्पीच और अपनी अदाओं के जादू से छात्रों ने सबका खूब मनोरंजन किया।

बारहवीं के छात्रों ने इस दौरान अपने हर सब्जेक्ट के टीचरों को भी याद किया। इस दौरान कई छात्रों ने मंच से अपने उस अनुभव को भी शेयर किया । जो पढ़ने के दौरान इस स्कूल से उन्होंने ग्रहण किया था। छात्रों के मनोरंजन के लिए कई सवाल भी पूछे गए। सही जवाब देने पर उनको बहुत ज्यादा प्रेरित भी किया गया,,, इस कार्यक्रम में शामिल स्कूल के अध्यापक महोदय सुनीता सिंह , ममता, कविता, नेहा, संध्या सिंह , सूची, हेमवती, रोशन, अनीश, सुनील, विवेक, राधेश्याम, यशवन्त, दिलीप और रामाशीष मौजुद रहे,,,।।

10 views0 comments

Comments


bottom of page