- alpayuexpress
एसपी कार्यालय में फरियादियों की भीड़ देख चढ़ा एडीजी का पारा, लापरवाही पर लालगंज कोतवाल निलंबित…..
एसपी कार्यालय में फरियादियों की भीड़ देख चढ़ा एडीजी का पारा, लापरवाही पर लालगंज कोतवाल निलंबित…..
जनवरी शुक्रवार 8-1-2021
( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)
।प्रयागराज। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचे एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश निरीक्षण करने पहुंचे। वहां शिकायत प्रकोष्ठ पर फरियादियों की भीड़ देख उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने एसपी को जनसुनवाई के लिए एक सीओ की ड्यूटी सुबह साढ़े नौ बजे से लगाने और शिकायत प्रकोष्ठ को और व्यवस्थित करने का निर्देश दिया।
शारीरिक दूरी का नहीं हो रहा था पालन
एडीजी दोपहर 12 बजे पुलिस कार्यालय पहुंचे। उस समय शिकायत प्रकोष्ठ काउंटर पर फरियादियों का रेला लगा था। शारीरिक दूरी के मानक की धज्जियां उड़ी हुईं थी। एडीजी ने शिकायत प्रकोष्ठ के सिपाही को बुलाया और उससे सभी फरियादियों का प्रार्थना पत्र ले लिया। फिर बारी.बारी से लोगों को बुलाकर उनकी समस्या सुनी। कुछ पीडि़तों ने आपराधिक रिकार्ड होने के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी न करने की शिकायत की।