- alpayuexpress
एसपी से लगाई न्याय की गुहार!...मनबढ़ों द्वारा बिजली कर्मचारी को मिली जान से मारने की धमकी,चाकू लेकर द
गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
एसपी से लगाई न्याय की गुहार!...मनबढ़ों द्वारा बिजली कर्मचारी को मिली जान से मारने की धमकी,चाकू लेकर दौड़ाया

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बिजली कर्मचारी को मनबढ़ों द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। धमकी वाले ऑडियो की रिकॉर्डिंग के साथ पीड़ित विद्युत कर्मी ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर कार्यवाही की गुहार लगाई है। पीड़ित बिजली कर्मी अंधऊ पावर हाउस पर तैनात है जबकि मरदह थाना क्षेत्र का रहने वाला है। मरदह थाना क्षेत्र के बरही गांव के रहने वाले बिजली कर्मचारी अवधेश यादव ने बताया कि दबंगों द्वारा बीते दिनों हमारी माता एवं अन्य महिलाओं के साथ गाली मारपीट की गई। मना करने पर हमें मारने के लिए चाकू लेकर दौड़ाया गया। इस घटना के बाद फोन कर ड्यूटी पर जाते समय गोली मारने की धमकी दी जा रही है। धमकी दिए जाने से बिजली कर्मी और उसका परिवार दहशतजदा है। पीड़ित बिजली कर्मी आरोपी दबंगों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर गुहार लगा रहा है। आज विद्युत कर्मचारी नेताओं के साथ पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह से मुलाकात कर, प्रार्थना पत्र सौंपा और न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित बिजली कर्मी अवधेश यादव ने बताया कि फोन पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है। धमकी का ऑडियो साक्ष्य के रूप में पुलिस अधीक्षक को सौंपा हूं। विद्युत कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने बताया कि हम लोग भी पुलिस प्रशासन से आरोपी दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हैं ताकि बिजली कर्मी दहशतमुक्त होकर जीवन यापन और ड्यूटी कर सके।