- alpayuexpress
एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी का गाजीपुर से झांसी हुआ तबादला!..एसपी ग्रामीण होंगे बलवंत चौधरी
एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी का गाजीपुर से झांसी हुआ तबादला!..एसपी ग्रामीण होंगे बलवंत चौधरी

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर एक बार फिर बड़े फेरबदल हुए हैं। बुधवार को 37 अपर पुलिस अधीक्षकों के ट्रांसफर किए गए हैं। नई सूची के अनुसार लखनऊ में तैनात हृदेश कठेरिया को गौतमबुद्ध कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात किया गया है। इसी क्रम में गाज़ीपुर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी का तबादला झांसी के लिए कर दिया गया है जबकि सीएम सुरक्षा में तैनात असित श्रीवास्तव को एसपी सिटी गाज़ीपुर बनाया गया है। वही बलवंत कुमार चौधरी को गाज़ीपुर का एसपी ग्रामीण बनाया गया है।